कोरोना दवा की कमी के बीच बड़ी मात्रा में ऐसी दवा रखने के मामले में क्या बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? कम से कम दिल्ली हाई कोर्ट के सोमवार के फ़ैसले से तो यही लगता है।
जाँच करें कि गंभीर ने बड़ी मात्रा में कोरोना दवा कैसे पाई: दिल्ली हाई कोर्ट
- दिल्ली
- |
- 24 May, 2021
दिल्ली हाई कोर्ट ने इसकी जाँच करने के लिए कहा है कि बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने बड़ी मात्रा में फैबी फ्लू की दवा कैसे पाई। वह भी तब जब इस दवा की भारी किल्लत थी।

दिल्ली हाई कोर्ट ने इसकी जाँच करने के लिए कहा है कि बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने बड़ी मात्रा में फैबी फ्लू की दवा कैसे पाई। वह भी तब जब इस दवा की भारी किल्लत थी। यह जाँच दिल्ली के ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट को करनी है। बता दें कि कोरोना संकट के बीच अस्पताल बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की भारी कमी हो रही थी। इस बीच सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे की सहायता कर रहे थे। कुछ लोग अपनी संस्था के कार्यकर्ताओं की सहायता से सुविधाएँ मुहैया कराने में लगे थे। गौतम गंभीर भी दवाओं के रूप में मदद कर रहे थे।