दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों में अहम छूट देते हुए एलान किया है कि दुकान, बाज़ार, शॉपिग कॉमप्लेक्स वगैरह खुले रखने की रात आठ बजे तक की समय सीमा ख़त्म की जा रही है। यानी, अब रात आठ बजे के बाद भी दिल्ली के शॉपिग कॉमप्लेक्स, मॉल वगैरह खुले रखे जा सकेंगे। यह आदेश सोमवार से लागू होगा।