क्या इस बार भी बीजेपी दीवाली के मौके पर पटाखों पर लगी रोक को हिन्दुओं के भावनात्मक मुद्दे से जोड़ कर उसका राजनीतिक फ़ायदा उठाने की कोशिश करेगी?
दिल्ली : दीवाली में पटाखों पर प्रतिबंध
- दिल्ली
- |
- 15 Sep, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि बढे हुए प्रदूषण को देखते हुए दीवाली के दौरान पटाखों की खरीद-बिक्री और भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि दिल्ली सरकार ने इस बार भी दीवाली के मौके पर पटाखों की खरीद-बिक्री, उत्पादन और भंडारण पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। पटाखे चलाने पर भी रोक लगाई गई है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और कहा है कि बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से यह फ़ैसला किया गया है।