दिल्ली में ख़तरनाक स्तर तक हवा के ख़राब होने के बीच दिल्ली सरकार ने अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश दिया है। इसको लागू करने के लिए बुधवार को बैठक की जाएगी।
प्रदूषण: दिल्ली सरकार ने 50% कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा
- दिल्ली
- |
- |
- 20 Nov, 2024
दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में बना रहा। बुधवार लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में रहा।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा, 'प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम लागू करने का फैसला किया है। 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे। इसके क्रियान्वयन के लिए आज दोपहर 1 बजे सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक होगी।'