हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
जीत
हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
जीत
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
जीत
नये साल की पहली सुबह ही दिल्ली में एक लड़की के साथ हुए हादसे ने झकझोर दिया। कार लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटती रही। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिर सड़क पर लाश पड़ी होने की सूचना मिली। दरअसल, लड़की स्कूटी से घर लौट रही थी। कार में सवार कुछ लोगों ने टक्कर मार दी। लड़की कार के निचले हिस्से में फँस गई। कई किलोमीटर तक वह घसीटती गई। इससे उसकी मौत हो गई। तो सवाल है कि क्या आरोपी नशे में थे या फिर उन्हें यह पता ही नहीं चला कि लड़की कार में फँस गई है? क्या हादसे के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर तक नहीं देखा कि आख़िर हादसे में क्या हुआ?
पुलिस ने कहा है कि जिस कार से हादसा हुआ वह एक मारुति सुजुकी बलेनो थी और उसमें पाँच लोग सवार थे। पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि कार में सवार लोगों के शराब के नशे में होने की सूचना मिली है और वह पुलिस को सम्मन भेज रही हैं।
दिल्ली के कंझावला में एक लड़की की नग्न अवस्था में लाश मिली, बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों ने नशे की हालत में गाड़ी से उसकी स्कूटी को टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 1, 2023
ये मामला बेहद भयानक है, मैं दिल्ली पुलिस को हाज़िरी समन जारी कर रही हूँ। पूरा सच सामने आना चाहिए।
स्वाति मालीवाल ने संवाददाताओं से कहा है, 'यह मामला बहुत ख़तरनाक़ है। मैं घटना के बारे में अधिक जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस को तलब करूंगी। पूरी सच्चाई सामने आनी चाहिए।'
यह घटना रविवार तड़के हुई। हादसा सुल्तानपुरी क्षेत्र में हुआ। एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम को तड़के क़रीब साढ़े 3 बजे फोन आया कि एक कार एक शव को घसीटते हुए दिख रही है। पुलिस को सुबह 4.11 बजे एक महिला का शव सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली।
हालाँकि आरोपियों के इस दावे से सवाल उठता है कि हादसे के बाद उन्होंने क्या यह तक नहीं देखा कि स्कूटी सवार लड़की का क्या हुआ, हादसे के बाद उनकी खुद की कार किस हालत में है? तो क्या वे दुर्घटना के बाद भाग रहे थे?
पुलिस ने उन कयासों को खारिज किया है कि लड़की के साथ बलात्कार किया गया था। पुलिस ने कहा है, 'सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट जोड़कर दावा किया गया कि यह एक बलात्कार का मामला था और पुलिस ऐसी सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।'
बता दें कि यह घटना नए साल के जश्न यानी आधी रात के कुछ घंटे बाद घटी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार 20 वर्षीय लड़की को 12 किलोमीटर तक वाहन के नीचे घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला अंजलि अमन विहार की रहने वाली थी। उसके परिवार में उसकी मां, चार बहनें और दो भाई हैं। वह सबसे बड़ी थी। उसके पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि लड़की शादी और अन्य फंक्शन में पार्ट टाइम काम करती थी। वह रविवार को ऐसे ही एक समारोह से अपने स्कूटर से घर लौट रही थी, तभी उनका एक्सीडेंट हो गया।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें