दिल्ली में बुधवार 5 फरवरी को विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोट डाले गए। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए दोपहर बाद शाम 6 बजे तक 60.26 फीसदी मतदान हो चुका है। नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। सत्तारूढ़ आप का लक्ष्य तीसरी बार जीत हासिल करना है। बीजेपी किसी भी तरह वापसी करना चाहती है। दिल्ली की जनता ने उसे लंबे समय से वनवास पर भेज रखा है। कांग्रेस भी अपने पैर जमाने की कोशिश फिर से कर रही है। जानिए, दिनभर कैसे चला मतदान-