दिल्ली में बुधवार 5 फरवरी को विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोट डाले गए। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए दोपहर बाद शाम 6 बजे तक 60.26 फीसदी मतदान हो चुका है। नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। सत्तारूढ़ आप का लक्ष्य तीसरी बार जीत हासिल करना है। बीजेपी किसी भी तरह वापसी करना चाहती है। दिल्ली की जनता ने उसे लंबे समय से वनवास पर भेज रखा है। कांग्रेस भी अपने पैर जमाने की कोशिश फिर से कर रही है। जानिए, दिनभर कैसे चला मतदान-
दिल्ली दिल से वोट कर रही है । #DilliDilSeVoteKaregi
— Election Commission of India (@ECISVEEP) February 5, 2025
सुबह सुबह उत्साहित मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच अपने मतों का उपयोग कर रहे है ।
Morning walkers group reaching polling stations to cast their vote.
Let's vote !!
📷@DMwestDelhi
#DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/WvhhVIHtAX