बीजेपी करीब तीन दशक बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने को तैयार है। इस रिपोर्ट को लिखे जाने के समय बीजेपी 11 सीटें जीत चुकी थी और 37 सीटों पर आगे थी। यानी बीजेपी को 48 सीटें मिलने वाली हैं। आम आदमी पार्टी 10 सीटें जीत चुकी है और 11 सीटों पर वो आगे है। यानी आप को 22 सीटें मिलने वाली हैं। इस रिपोर्ट में आप की हार की खास वजहों पर बात की जा रही है।
दिल्ली चुनाव नतीजे 2025ः आप के हार की 5 खास वजहें
- दिल्ली
- |
- |
- 8 Feb, 2025
बीजेपी दिल्ली विधानसभा में लगभग तीन दशकों के बाद सत्ता हासिल करने जा रही है। आम आदमी पार्टी को यह गलतफहमी थी कि उसके विकास के एजेंडे को मतदाता पसंद कर रहे हैं। लेकिन आप के गलत रणनीतिक कदम, बीजेपी का धारदार प्रचार अभियान और मतदाताओं के बदलते नजरिये ने इस चुनाव परिणाम को प्रभावित किया।
