जाफराबाद-मौजपुर क्षेत्र में रविवार को शुरू हुई हिंसा के बाद पाँच दिन में मृतकों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है और 250 से ज़्यादा लोग घायल हैं। अधिकतर लोगों की मौत गोली लगने से हुई है। हालाँकि इसके बावजूद हिंसा पर काबू नहीं पाया जा सका है। भजनपुरा, मौजपुर और करावल नगर क्षेत्र में देर शाम को हिंसा की छिटपुट घटनाएँ सामने आईं। इन घटनाओं से पहले इस क्षेत्र का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने जायजा लिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने भी शांति की अपील की है। इस पर काबू पाने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक लगातार बैठकें कर रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ख़ुद स्थिति का जायजा लेने के लिए हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। हालात को संभालने के लिये चार इलाक़ों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है। इनमें मौजपुर, जाफ़राबाद, चांदबाग और करावल नगर शामिल हैं। हिंसक प्रदर्शनों के दौरान पत्रकारों पर भी हमला किया गया है।