आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। आठ फ़रवरी को होने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से जबकि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे। इस सूची में 24 नये चेहरे हैं। 46 विधायकों को दुबारा मौक़ा दिया गया है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 15 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। इन नये चेहरों में राघव चड्ढा, अतिशी मर्लेना और दुर्गेश पाठक भी शामिल हैं।