दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने से कई कारें मलबे में दब गईं और इस वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस घटना के कारण टर्मिनल 1 से सभी फ्लाइट्स अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं और चेक-इन काउंटर भी बंद कर दिए गए।
दिल्ली एयरपोर्ट पर अराजकता: टर्मिनल 1 की छत गिरी, 1 मौत, कारें दबीं, फ्लाइट कैंसल
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर शुक्रवार सुबह उस समय अराजकता फैल गई जब भारी बारिश की वजह से एक छत का हिस्सा गिर गया। इसमें एक शख्स की मौत हो गई। कई फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई हैं। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि पेपर लीक, राम मंदिर की छत लीक से लेकर अब एयरपोर्ट की छत भी लीक होकर गिर पड़ी। आसार अच्छे नहीं हैं। जानिए शुक्रवार सुबह का घटनाक्रमः
