आप विधायक अमानतुल्ला खान को दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ़्तारी आज के छापे के दौरान 'उनके ख़िलाफ़ आपत्तिजनक सामग्री और सबूत' मिलने के बाद की गई। खान से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के अधिकारियों ने शुक्रवार को उनके घर समेत कई जगहों पर छापेमारी की थी। दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित रूप से अवैध नियुक्तियों से संबंधित दो साल पुराने भ्रष्टाचार के एक मामले में यह कार्रवाई की गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार छापेमारी में हथियार और कुछ नकद रुपये बरामद किए जाने का दावा किया गया है।