दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ़ के मुख्यालय में काम करने वाले एक ड्राइवर में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद भवन को सील कर दिया गया है। अब अगले आदेश तक इस भवन में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी।
एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने पर दिल्ली में सीआरपीएफ़ मुख्यालय सील
- दिल्ली
- |
- |
- 3 May, 2020
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ़ के मुख्यालय में काम करने वाले एक ड्राइवर में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद भवन को सील कर दिया गया है। अब अगले आदेश तक इस भवन में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी।

सीआरपीएफ़ में एक बटालियन के 122 जवानों में शनिवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद मयूर विहार फ़ेज-3 स्थित इस 31वें बटालियन को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। देश में सबसे पुराने अर्द्धसैनिक बलों में से एक सीआरपीएफ़ के इस बटालियन के कई और जवानों की जाँच रिपोर्ट अभी आनी बाक़ी है। एक बटालियन से इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव का केस आना काफ़ी चिंताजनक है। बता दें कि उस बटालियन में क़रीब 1000 जवान रहते हैं।