दिल्ली गैंग रेप यानी निर्भया केस के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों से 17 जनवरी यानी शुक्रवार तक दोषियों की फाँसी पर स्टेटस रिपोर्ट माँगी है। फाँसी को टालने के लिए चारों दोषियों में से एक की प्रार्थना पर दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को यह आदेश दिया है। दिल्ली के 2012 में गैंगरेप के मामले में पहले चारों दोषियों को 22 जनवरी को फाँसी देना तय किया जा चुका है, लेकिन इसी बीच एक दोषी ने दया याचिका दायर की है।
निर्भया केस: कोर्ट ने तिहाड़ से माँगी फाँसी के शेड्यूल की स्टेटस रिपोर्ट
- दिल्ली
- |
- 16 Jan, 2020
दिल्ली गैंग रेप यानी निर्भया केस के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों से दोषियों की फाँसी पर स्टेटस रिपोर्ट माँगी है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने यह आदेश तब दिया जब जेल के अधिकारियों ने कोर्ट को बताया कि आरोपी की एक पेंडिंग याचिका को देखते हुए उन्होंने तय फांसी की तारीख के संबंध में दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखी है। राष्ट्रपति के पास दायर अपनी दया याचिका के लंबित होने का ज़िक्र करते हुए एक दोषी मुकेश सिंह ने फांसी की तारीख़ को टालने के लिए कोर्ट में अपील दायर की है। इसी मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है।