दिल्ली गैंग रेप यानी निर्भया केस के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों से 17 जनवरी यानी शुक्रवार तक दोषियों की फाँसी पर स्टेटस रिपोर्ट माँगी है। फाँसी को टालने के लिए चारों दोषियों में से एक की प्रार्थना पर दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को यह आदेश दिया है। दिल्ली के 2012 में गैंगरेप के मामले में पहले चारों दोषियों को 22 जनवरी को फाँसी देना तय किया जा चुका है, लेकिन इसी बीच एक दोषी ने दया याचिका दायर की है।