loader

कांग्रेस की पहली सूची जारी, केजरीवाल को चुनौती देंगे शीला दीक्षित के बेटे!

अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में आप के अकेले दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद अब कांग्रेस ने अपने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें खास बात यह है कि केजरीवाल का गढ़ मानी जाने वाली नई दिल्ली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उतारा गया है। हालाँकि, अभी आप ने केजरीवाल के नाम की घोषणा नहीं की है कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन वह पहले नई दिल्ली से ही चुनाव लड़ते रहे हैं। दिल्ली में संदीप दीक्षित कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं। संदीप पूर्वी दिल्ली से पूर्व सांसद भी रह चुके हैं। अरविंद केजरीवाल संदीप दीक्षित की माँ शीला दीक्षित को बेदखल कर सत्ता में आए थे। 

कांग्रेस की यह पहली सूची कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति यानी सीईसी की गुरुवार की बैठक के बाद जारी की गई है। सीईसी की बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की और इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। राहुल गांधी पिछले हर चुनावों में इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की वकालत करते रहे हैं। लेकिन दिल्ली में ऐसा नहीं हो सका।

ताज़ा ख़बरें

यह घटनाक्रम कांग्रेस और आप द्वारा अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा के एक दिन बाद हुआ, जबकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने केजरीवाल के आवास पर उनसे इस विषय पर चर्चा की थी। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि केजरीवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप के साथ कांग्रेस की अनिच्छा का हवाला देते हुए दिल्ली में गठबंधन करने से इनकार कर दिया, क्योंकि कांग्रेस का वोट शेयर अपेक्षाकृत बड़ा है।

कांग्रेस की सूची में नरेला से अरुणा कुमारी को तो बुराड़ी से मंगेश त्यागी को टिकट दिया गया है। इनके अलावा आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से देवेंद्र यादव, नांगलोई से रोहित चौधरी, वजीरपुर से रागिनी नायक, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, पटपड़गंज से अनिल चौधरी, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारान से हारून यूसुफ, मुस्तफाबाद से अली मेहंदी को टिकट दिया गया है।

इनके अलावा सीलमपुर से अब्दुल रहमान, द्वारका से आदर्श शास्त्री, सुल्तानपर माजरी से जयकिशन, शालीमार बाग से प्रवीण जैन, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, तिलक नगर से पीएस बावा, छतरपुर से राजेंद्र तंवर, अंबेडकर नगर से जय प्रकाश और ग्रेटर कैलाश से गर्वित सिंघवी को मैदान में उतारा गया है।

इस बीच गुरुवार को कांग्रेस की सूची को लेकर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, 'हमारी सूची में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। इस लिस्ट में आपको नए और युवा चेहरे भी देखने को मिलेंगे। मुझे खुशी है कि हमारी लीडरशिप ने सभी से बातचीत की और विचार-विमर्श किया है। हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।'
दिल्ली से और ख़बरें

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने अब तक दूसरी सूची जारी कर दी है। दो दिन पहले ही उसने 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इसमें 17 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। 3 प्रत्याशियों की सीट बदली गई है। मनीष सिसोदिया को जंगीपुरा से, राखी बिड़ला को मादीपुर सीट दी गई है। हाल ही में शामिल हुए अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले आप ने 21 नवंबर को पहली सूची जारी की थी जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। अब तक उम्मीदर घोषित 31 सीटों में से 27 में आप के विधायक थे। इसने 27 विधायकों में से 24 के यानी 89% टिकट काट दिए हैं।

चुनाव से पहले आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलों को खुद अरविंद केजरीवाल ने खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उसके कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें