दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम रखा होने की धमकी मिलने के बाद बुधवार की सुबह हड़कंप जैसी स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां स्कूलों में पहुंच गई हैं। जिन स्कूलों में बम रखे जाने की धमकी मिली है उनकी कक्षाओं को खाली करवा दिया गया है। 

स्कूलों के बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है। ऐसे सभी स्कूलों के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है।  दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये धमकी एक ही ईमेल से भेजी गई है और यह  ईमेल बुधवार सुबह 6 बजे भेजा गया है। पुलिस इस धमकी भरे ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में लगी है।