नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शनों के कारण पूरी दिल्ली में दो महीने से ज़्यादा समय से तनाव का माहौल है। सोमवार को एक बार फिर दिल्ली में मौजपुर-जाफ़राबाद इलाक़े में हिंसक प्रदर्शन हुए और इसमें एक हेड कांस्टेबल समेत चार लोगों की मौत हो गई है। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक युवक ने हाथ में रिवॉल्वर ली हुई है और वह एक पुलिसकर्मी को धमका रहा है। वीडियो में यह साफ़ नहीं है कि उसने पुलिसकर्मी पर गोली चलाई है या नहीं। लेकिन जितना बेख़ौफ होकर वह पुलिस को धमका रहा है, उससे कई सवाल खड़े होते हैं। बताया जा रहा है कि इस शख़्स ने 8 राउंड फ़ायरिंग की है। इस शख़्स की पहचान शाहरूख के रूप में हुई है और वह स्थानीय निवासी है। पुलिस ने शाहरूख को हिरासत में ले लिया है।
नागरिकता क़ानून: हिंसा की आशंका पर क्यों अलर्ट नहीं हुई दिल्ली पुलिस?
- दिल्ली
- |
- 25 Feb, 2020
नागरिकता क़ानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में हो रही हिंसा को रोक पाने में दिल्ली पुलिस विफल रही है। हिंसा में शामिल लोगों पर वह कार्रवाई क्यों नहीं करती?
