नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन को लेकर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को शनिवार दोपहर गिरफ़्तार कर लिया गया। इससे पहले शनिवार तड़के ही उन्हें हिरासत में तब लिया गया था जब उन्होंने जामा मसजिद के बाहर पुलिस के सामने आत्म समर्पण किया था। इससे पहले वह शुक्रवार को दिल्ली में प्रदर्शन और प्रोटेस्ट मार्च में शामिल हुए थे। जबकि आज़ाद को जामा मसजिस से लेकर जंतर मंतर तक प्रोटेस्ट मार्च की अनुमति नहीं थी। तब वह पुलिस से बच निकले थे। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में ज़बरदस्त प्रदर्शन के बाद क़रीब 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें से आठ नाबालिग हैं।