मुसलिम महिलाओं की ऑनलाइन बोली लगाने वाले बुल्ली बाई ऐप को बनाने वाले शख्स का कहना है कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। 21 साल का यह शख्स नीरज विश्नोई है जो मूल रूप से राजस्थान के नागौर का रहने वाला है। नीरज विश्नोई वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित कैंपस से बीटेक कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने उसे असम के जोरहाट से पकड़ा था।