दिल्ली में शनिवार शाम को आये एग्जिट पोल्स ने बीजेपी को हिला दिया है। 22 साल से दिल्ली की सत्ता से दूर रही बीजेपी को इस बार पूरी उम्मीद है कि वह सरकार बनाएगी लेकिन एग्जिट पोल इसकी गवाही नहीं देते। सभी चैनलों के एग्जिट पोल में पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की बात कही गई है। एग्जिट पोल आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार शाम को दिल्ली के सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई।