दिल्ली में सरकार बनाने का ख़्वाब देख रही बीजेपी को नतीजों से करारा झटका लगा है। चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी की आंधी चली है और उसे 62 सीटों पर जीत मिली है जबकि बीजेपी को सिर्फ़ 8 सीटें मिली हैं। कांग्रेस अपने पुराने प्रदर्शन में एक भी सीट का इज़ाफा नहीं कर सकी और इसका मतलब यह कि वह शून्य से आगे नहीं बढ़ सकी। एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद जब यह लगभग तय हो गया था कि आम आदमी पार्टी आसानी से सरकार बना लेगी तो दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा था कि उनकी पार्टी 48 सीटें जीतेगी।
दिल्ली: मनोज जी, आप ट्वीट डिलीट करेंगे या हम सेव करें?
- दिल्ली
- |
- 11 Feb, 2020
चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी की आंधी चली है और उसे 62 सीटों पर जीत मिली है जबकि बीजेपी को सिर्फ़ 8 सीटें मिली हैं।
