तिवारी ने ट्वीट कर कहा था, ‘ये सभी एग्ज़िट पोल फ़ेल होंगे, मेरा ये ट्वीट संभालकर रखियेगा, बीजेपी दिल्ली में 48 सीटें लेकर सरकार बनायेगी। कृपया ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढ़ें।’ इस ट्वीट के बाद जो लोग सबसे ज्यादा परेशान हुए, वे आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता थे। वे सिर पकड़कर बैठे थे कि आख़िर जब सभी एग्जिट पोल दिल्ली में उनकी ऐतिहासिक जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं तो फिर मनोज तिवारी के इस ट्वीट का क्या मतलब है। इसके बाद पार्टी के नेताओं को ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका सताने लगी। पार्टी ने अपने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्ट्रांग रूम के बाहर मुस्तैदी से तैनात रहें।
ये सभी एग्ज़िट पोल होंगे fail..
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 8, 2020
मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखियेगा..
भाजपा दिल्ली में ४८ सीट ले कर सरकार बनायेगी .. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढे..🙏
कुल मिलाकर बीजेपी की हार के बाद तिवारी के लिये यह ट्वीट मुसीबत बन गया। बीजेपी के नेता भी चुनाव नतीजे आने के बाद यह सवाल पूछते देखे गये कि आख़िर किस आधार पर तिवारी ने यह ट्वीट किया। जबकि एग्जिट पोल बड़ी हार की भविष्यवाणी पहले ही कर चुके थे। कुल मिलाकर बीजेपी को दिल्ली चुनाव में हार तो मिली ही बड़ी जीत हासिल करने के उसके दावे भी खोखले निकले।
अपनी राय बतायें