अरविंद केजरीवाल को लेकर बीजेपी ने सोमवार को हमला तेज कर दिया है। इसने हमला तब बोला जब रिपोर्टों के अनुसार ईडी ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पूछताछ में आप के अन्य सदस्यों के बारे में झूठे और विरोधाभासी सबूत दिए और कथित घोटाले की जाँच से संबंधित जानकारी छिपाई है। बीजेपी ने ये हमले इसलिए किए क्योंकि एजेंसी ने दावा किया कि केजरीवाल ने कहा कि आप के पूर्व कमिश्नर विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे। इस पर आप ने जवाब दिया है और कहा है कि जब डेढ़ साल पहले विजय नायर को हिरासत में लिया गया था तभी उन्होंने यही कहा था कि 'मैं मुख्यमंत्री को रिपोर्ट नहीं करता, मैं आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता हूँ'। उन्होंने पूछा कि अब इस बयान पर जोर क्यों दिया जा रहा है?
'केजरीवाल ने 2 आप नेताओं के नाम लिए', बीजेपी के हमले पर जानिए आप का जवाब
- दिल्ली
- |
- 1 Apr, 2024
अरविंद केजरीवाल को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सुनवाई के दौरान ईडी ने कथित तौर पर दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने आप के दो नेताओं के नाम लिए हैं। जानिए, आख़िर इसपर बीजेपी का हमला तेज क्यों।

अदालत सोमवार को ईडी की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें मुख्यमंत्री की 15 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की गई थी। इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया और केजरीवाल को 15 अप्रैल तक दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया।