आम आदमी की राजनीति का दावा करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अब सरकारी बंगले पर 'अनाप-शनाप पैसे' खर्च करने का आरोप लगा है। मीडिया के एक रिपोर्ट के हवाले से बीजेपी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने अपने सरकारी आवास की मरम्मत पर क़रीब 45 करोड़ रुपये ख़र्च कर दिए। उसने यह भी आरोप लगाया है कि यहाँ तक कि केजरीवाल ने एक-एक पर्दे पर आठ-आठ लाख रुपये ख़र्च किए हैं। इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि 'चर्चा तो इस पर भी होनी चाहिए कि पीएम मोदी ने 8400 करोड़ का जहाज ख़रीदा..., एमपी सीएम के निवास की रंगाई-पुताई में 20 करोड़ ख़र्च हुए....'।
केजरीवाल अब बंगले के रिनोवेशन पर घिरे, '8 लाख का एक-एक पर्दा'
- दिल्ली
- |
- 25 Apr, 2023
दिल्ली आबकारी मामले में फँसे और सीबीआई जाँच का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब सरकारी बंगले की मरम्मत पर खर्च को लेकर घिर गए हैं। जानें बीजेपी ने क्या आरोप लगाए।

दिल्ली बीजेपी ने आरोप लगाया है कि 'जिस केजरीवाल ने कहा था कि हम गाड़ी-बंगला नहीं लेंगे, उसी ने बंगले की मरम्मत पर 45 करोड़ रुपये ख़र्च कर दिए।