द्वार तक राशन स्कीम पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और लेफ़्टीनेंट गवर्नर अनिल बैजल एक बार फिर आमने-सामने हैं और एक बार फिर टकराव बढ़ने के आसार हैं। मुख्यमंत्री ने एक चिट्ठी लिख कर एलजी से कहा है कि चुनी हुई सरकार को इस स्कीम में 'आपकी मंजूरी की ज़रूरत नहीं है' और यह मामला अंतिम परिणाम तक पहुँच चुका है।
एलजी को केजरीवाल की चिट्ठी, कहा, राशन स्कीम को आपकी मंजूरी की ज़रूरत नहीं
- दिल्ली
- |
- 17 Jun, 2021
द्वार तक राशन स्कीम पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और लेफ़्टीनेंट गवर्नर अनिल बैजल एक बार फिर आमने-सामने हैं और एक बार फिर टकराव बढ़ने के आसार हैं।

इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने एक फ़ाइल पर नोट लिखा कि लेफ़्टीनेंट गवर्नरल को यह तय करना है कि क्या वे चुनी हुई सरकार की इस स्कीम के नाम से 'मुख्यमंत्री' शब्द हटा देना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि इस स्कीम की अधिसूचना 20 फरवरी को ही जारी कर दी गई और इस पर एलजी के पुनर्विचार की कोई ज़रूरत नहीं है।