अगर कोई यह पूछे कि भारत में सबसे ज़्यादा पैंतरेबाज़ राजनीतिज्ञ कौन है तो शायद कुछ लोग लालू यादव का नाम लें तो कुछ मायावती या फिर मुलायम सिंह यादव को भी याद कर सकते हैं। हालाँकि इन सबकी पैंतरेबाज़ी अब धरी की धरी रह गई है। कुछ एंटी मोदी कह सकते हैं कि आज पीएम नरेंद्र मोदी जैसा पैंतरेबाज़ कोई नहीं है लेकिन जिस नेता ने पैंतरेबाज़ी में सबको पीछे छोड़ दिया है, उसका नाम है अरविंद केजरीवाल। सोमवार को दिल्ली में दो आयोजन हुए। पहला आयोजन था सीवर में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों में जागरूकता पैदा करने का जिसका उद्घाटन केजरीवाल ने किया। दूसरा आयोजन था आम आदमी पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस का जिसे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदया ने संबोधित किया। दोनों ही आयोजनों का एक ही उद्देश्य था और वह था किस तरह वोटरों को आकर्षित किया जाए। वह केजरीवाल जो दिल्ली नगर निगमों को इतना फंड भी नहीं दे कि सफ़ाई कर्मचारियों की सैलरी बाँटी जा सके, वही केजरीवाल अगर अपने आपको सफ़ाई कर्मचारियों का मसीहा बनाकर पेश करने की कोशिश करे तो फिर इसे पैंतरेबाज़ी नहीं तो और क्या कहा जा सकता है।
राजनीतिक पैंतरेबाज़ी में मोदी से आगे निकल गए केजरीवाल
- विचार
- |
- |
- 16 Jul, 2019

अगर कोई यह पूछे कि भारत में सबसे ज़्यादा पैंतरेबाज़ राजनीतिज्ञ कौन है तो शायद कुछ लोग लालू यादव का नाम लें तो कुछ मायावती या फिर मुलायम सिंह यादव को भी याद कर सकते हैं। लेकिन मोदी और केजरीवाल का क्या?