गोवा में चुनाव के दौरान पोस्टर चिपकाने के एक मामले में राज्य की पुलिस के नोटिस का आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध रूप से पोस्टर चिपकाने के मामले में पुलिस के सामने पेश होने के लिए निश्चित रूप से गोवा जाएंगे।