नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थक और विरोधियों के बीच जारी हिंसा के कारण दिल्ली का माहौल ख़ासा तनावपूर्ण है। सोमवार को हुई हिंसा के बाद मंगलवार को भी दिन भर उत्तर-पूर्वी जिले के कई इलाक़ों में आगजनी की घटनाएं हुईं। हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 150 से ज़्यादा लोग घायल हैं।