loader

अमानतुल्लाह खान बैड कैरेक्टर घोषित; ओखला में बाजार बंद

दिल्ली पुलिस ने ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर बड़ी कार्रवाई की है। अमानतुल्लाहह खान को बैड कैरेक्टर घोषित किया गया है। जामिया नगर के पुलिस थाने की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अमानतुल्लाह खान आदतन अपराधी बन चुके हैं और वह जमीन हड़पने और कई अन्य गतिविधियों में शामिल हैं। 

पुलिस ने कहा है कि वह उनकी गतिविधियों पर नजर रखेगी। पुलिस के मुताबिक विधायक के आपराधिक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए उनकी निगरानी किया जाना जरूरी है।

बता दें कि इन दिनों एमसीडी की ओर से दिल्ली में कई जगहों पर बुलडोजर के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने पहुंची एमसीडी की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था। यहां पुलिस पर पथराव हुआ था और उसके बाद दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। 

ताज़ा ख़बरें

इस दौरान विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी मौके पर पहुंचकर एमसीडी की कार्रवाई का जमकर विरोध किया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार को साकेत कोर्ट ने विधायक को ज़मानत दे दी। 

कुछ दिन पहले शाहीन बाग में भी अतिक्रमण हटाने गई एमसीडी की टीम का विरोध हुआ था और अमानतुल्लाह खान भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए थे।

अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को ओखला के बाजार बंद रहे। अमानतुल्लाह खान के ट्विटर हैंडल से उनकी पत्नी की ओर से इस बारे में अपील की गई थी कि विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को दुकानें बंद रखी जाएं।

दिल्ली से और खबरें

आम आदमी पार्टी से पूछा सवाल

इस बारे में आम आदमी पार्टी की चुप्पी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी की चुप्पी आश्चर्यजनक है।दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने सीएए एनआरसी पर बीजेपी का समर्थन किया था जबकि अमानतुल्लाह खान ने इसका विरोध किया था।

उधर, दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को बड़ी चेतावनी दी है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदर्श गुप्ता के द्वारा अपने घर में किए गए अतिक्रमण पर अगर एमसीडी शनिवार सुबह 11 बजे तक कार्रवाई नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी अपना बुलडोजर ले जाकर उस अतिक्रमण को तोड़ देगी।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें