दिल्ली पुलिस ने ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर बड़ी कार्रवाई की है। अमानतुल्लाहह खान को बैड कैरेक्टर घोषित किया गया है। जामिया नगर के पुलिस थाने की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अमानतुल्लाह खान आदतन अपराधी बन चुके हैं और वह जमीन हड़पने और कई अन्य गतिविधियों में शामिल हैं।
अमानतुल्लाह खान बैड कैरेक्टर घोषित; ओखला में बाजार बंद
- दिल्ली
- |
- 13 May, 2022
अतिक्रमण हटाने को लेकर बीते दिनों शाहीन बाग और मदनपुर खादर में हुए जबरदस्त बवाल के बाद दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान पर शिकंजा कस दिया है।

पुलिस ने कहा है कि वह उनकी गतिविधियों पर नजर रखेगी। पुलिस के मुताबिक विधायक के आपराधिक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए उनकी निगरानी किया जाना जरूरी है।
बता दें कि इन दिनों एमसीडी की ओर से दिल्ली में कई जगहों पर बुलडोजर के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने पहुंची एमसीडी की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था। यहां पुलिस पर पथराव हुआ था और उसके बाद दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था।