अजय माकन ने आख़िरकार दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया। माकन ने आज सुबह किए गए ट्वीट में इस बात की जानकारी दी। पहले भी ऐसी ख़बरें आईं थी कि माकन पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं।
माकन के इस्तीफ़े के साथ यह माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन हो सकता है। माकन ने इस्तीफ़े में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी अध्यक्ष राहुल गाँधी का शुक्रिया अदा किया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने माकन का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है।
2015 विधान सभा के उपरान्त-
— Ajay Maken (@ajaymaken) January 4, 2019
बतौर @INCDelhi अध्यक्ष-पिछले 4 वर्षों से,दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा,कांग्रेस कवर करने वाली मीडिया द्वारा,एवं हमारे नेता @RahulGandhi जी द्वारा,मुझे अपार स्नेह तथा सहयोग मिला है।
इन कठिन परिस्थितियों में यह आसान नहीं था! इसके लिए ह्रदय से आभार!
On “so called” offer of AAP to Congress for 3 seats,look at my reply to Kejriwal!
— Ajay Maken (@ajaymaken) June 1, 2018
When the people of Delhi are continuously rejecting Kejriwal Govt, why should we come to their rescue?
After all, Kejriwal with team Anna supported by RSS, helped in creating this monster of Modi! pic.twitter.com/D8IwcqF0t9
.@ajaymaken जी! कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता 'आम आदमी पार्टी' के संपर्क में हैं, और वे हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में हमारा साथ/सहयोग चाहते हैं, और दिल्ली में हमसे वे एक सीट मांग रहें हैं. https://t.co/q8v6Xyujr1
— Dilip K. Pandey (@dilipkpandey) June 1, 2018
अपनी राय बतायें