दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर ने कोरोना वायरस से संक्रमित एक गंभीर व्यक्ति की जान बचाने के लिए प्रोटेक्टिव गियर को भी फेंक दिया। इसके बाद डॉक्टर को 14 दिन के लिए क्वरेंटीन होने की सलाह दी गई है।
दिल्ली: कोरोना संक्रमित की जान बचाने के लिए डॉ. ज़ाहिद ने निकाल फेंका प्रोटेक्टिव गियर
- दिल्ली
- |
- |
- 11 May, 2020
एम्स अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर ज़ाहिद अब्दुल मजीद ने कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की जान बचाने के लिए प्रोटेक्टिव गियर को भी फेंक दिया।

एनडीटीवी के मुताबिक़, एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव टी. श्रीनिवास राजकुमार ने बताया, ‘डॉक्टर ज़ाहिद अब्दुल मजीद को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति को एम्स के ट्रामा सेंटर में बने आईसीयू में शिफ़्ट करने के लिए बुलाया गया। तब तक ज़ाहिद को अपना रोज़ा खोलने का भी मौक़ा नहीं मिला था।’ डॉक्टर ज़ाहिद जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले हैं।