दिल्ली चुनाव में आप को बड़ा झटका लगा है। न सिर्फ़ इसके आम उम्मीदवारों की हार हुई है, बल्कि पार्टी के क़रीब-क़रीब सभी बड़े नेता भी चुनाव हार गए। खुद आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल अपनी सीट नहीं बचा सके। मनीष सिसोदिया से लेकर सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज तक अपनी अपनी सीट नहीं बचा सके।
केजरीवाल, सिसोदिया जैसे आप के अधिकतर बड़े नेता कैसे हार गए?
- दिल्ली
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 8 Feb, 2025
दिल्ली चुनाव में आप नेताओं का बेहद ख़राब प्रदर्शन रहा। जानिए, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया जैसे नेता कैसे हार गए।

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले केजरीवाल बीजेपी के प्रवेश वर्मा से 1200 मतों से हार गए, जबकि उनके पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज में बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने लगभग 600 मतों के अंतर से हराया। हालाँकि, आप के लिए अच्छी ख़बर यह है कि मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को हरा दिया है और गोपाल राय ने बाबरपुर से जीत दर्ज की है।