आप नेता संजय सिंह की जमानत मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप ने ईडी और बीजेपी में साठगांठ होने का आरोप लगाया और कहा कि संजय सिंह की जमानत से साबित हुआ है कि आख़िर में जीत सत्य की ही होती है। पार्टी ने कहा है कि आप सत्य को दबा सकते हैं लेकिन मिटा नहीं सकते हैं।
आप का शेर बाहर आ गया, तानाशाह के सारे मंसूबे होंगे नाकामयाब: आप
- दिल्ली
- |
- 2 Apr, 2024
सुप्रीम कोर्ट से आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को जमानत मिलने के बाद पार्टी बेहद उत्साहित है। जानिए, पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनकी जमानत पर क्या कहा।

पार्टी ने कहा कि 'आज देश को पता चल गया कि यह तथाकथित शराब घोटाला दबाव डाल कर सरकारी गवाहों से लिये झूठे बयानों पर आधारित है। जमानत मिलने के बाद पार्टी ने ट्वीट किया, "सुप्रीम कोर्ट के आदेश से आज ‘आप’ का शेर संजय सिंह आजाद बाहर आ गया है। तानाशाह के सारे मंसूबे धीरे-धीरे होंगे नाकामयाब!"