दिल्ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह को शुक्रवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने संजय की न्यायिक हिरासत को 10 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।
इस केस में पिछली सुनवाई 13 अक्टूबर को हुई थी, तब कोर्ट ने संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। पिछली अवधि पूरी होने के बाद उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया गया था।