आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को कहा है कि उनके घर पर हमला हुआ है। संजय सिंह इन दिनों अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ख़रीदी गई ज़मीन में कथित घपले को जोर-शोर से उठा रहे हैं।
सांसद संजय सिंह का आरोप- घर पर हमला हुआ
- दिल्ली
- |
- 15 Jun, 2021
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को कहा है कि उनके घर पर हमला हुआ है।

सांसद ने कहा कि दिल्ली में नॉर्थ एवेन्यू स्थित उनके सरकारी घर पर यह हमला हुआ और यह राष्ट्रपति के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता जितने चाहे हमले करवा लें, हत्या करवा लें लेकिन वे राम मंदिर निर्माण में अगर चंदा चोरी होगा तो एक नहीं एक हज़ार बार बोलेंगे।