आम आदमी पार्टी के गठन के 11 साल हुए हैं और 17 से ज़्यादा नेताओं की गिरफ़्तारी हो चुकी है। ये तो वे गिरफ़्तारियाँ हैं जो मंत्री से लेकर सांसद और विधायक रहे हैं। उनसे नीचे के पदों पर हुई गिरफ्तारियाँ इनमें शामिल नहीं हैं। इनमें सबसे ताज़ा गिरफ्तारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह की है। उनपर दिल्ली शराब नीति में कथित घपले को लेकर आरोप है। इसी शराब नीति मामले को लेकर कुछ ऐसा ही आरोप पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी लगा था और वह फिलहाल जेल में हैं। इससे पहले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी गिरफ़्तार किए गए थे और उनको स्वास्थ्य आधार पर जमानत मिली है।