दिल्ली में हुए दंगों के दौरान इंटेलीजेंस ब्यूरो के नौजवान अफ़सर अंकित शर्मा की हत्या के मामले में गिरफ़्तार आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के बारे में नई जानकारी सामने आई है। एनडीटीवी को दंगों वाले दो दिन यानी 24 और 25 फ़रवरी को ताहिर हुसैन के द्वारा दिल्ली पुलिस को की गई पांच फ़ोन कॉल के बारे में जानकारी मिली है। ताहिर ने भी कहा है कि दंगों वाले दिन उन्होंने पुलिस को कई बार कॉल करके इसकी सूचना दी थी।