दिल्ली में हुए दंगों के दौरान इंटेलीजेंस ब्यूरो के नौजवान अफ़सर अंकित शर्मा की हत्या के मामले में गिरफ़्तार आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के बारे में नई जानकारी सामने आई है। एनडीटीवी को दंगों वाले दो दिन यानी 24 और 25 फ़रवरी को ताहिर हुसैन के द्वारा दिल्ली पुलिस को की गई पांच फ़ोन कॉल के बारे में जानकारी मिली है। ताहिर ने भी कहा है कि दंगों वाले दिन उन्होंने पुलिस को कई बार कॉल करके इसकी सूचना दी थी।
दिल्ली में दंगों के दौरान ताहिर हुसैन ने 5 बार किया था पुलिस को फ़ोन
- दिल्ली
- |
- |
- 8 Mar, 2020
दिल्ली में दंगों के दौरान यानी 24 और 25 फ़रवरी को ताहिर हुसैन ने दिल्ली पुलिस को पांच बार फ़ोन किया था और मदद की गुहार लगाई थी।

'छत पर चढ़ गये हैं लोग'
पहली फ़ोन कॉल 24 फ़रवरी को दिन में 3.11 बजे की गयी है। ताहिर हुसैन अपना परिचय देते हुए पुलिस से कहते हैं, ‘यहां खजूरी खास, चांदबाग पुलिया के पास से, यहां सैकड़ों लोग गेट तोड़कर मेरे घर के अंदर घुस गये हैं। यहां तीन-चार घंटे से लगातार पथराव चल रहा है।’ पुलिस कंट्रोल रूम से ताहिर को जवाब मिलता है, ‘यहां पीसीआर और गाड़ी भी भेजी हुई है।’ ताहिर कहते हैं, ‘यहां कोई नहीं पहुंचा है और मेरे घर का गेट तोड़कर बहुत सारे दंगाई अंदर घुस गये हैं, जो ऊपर छत पर चढ़कर पथराव कर रहे हैं। किसी को फटाफट भेजो, 5 नंबर गली के सामने।’ पुलिस कंट्रोल रूम से जवाब मिलता है कि पुलिस को भेजा जा रहा है।