नागरिकता क़ानून के विरोध में दिल्ली में हुए दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद ताहिर हुसैन के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है। पुलिस ने ताहिर के ख़िलाफ़ धारा 302 (हत्या), आगजनी और हिंसा के मामले में मुक़दमा दर्ज किया है। मुक़दमा दयालपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले में आगे की जांच करेगी। दूसरी ओर, पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि जाँच पूरी होने तक ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित किया जाता है।
दिल्ली दंगा: 'आप' नेता ताहिर के ख़िलाफ़ हत्या का केस दर्ज, पार्टी ने किया निलंबित
- दिल्ली
- |
- 27 Feb, 2020
नागरिकता क़ानून के विरोध में दिल्ली में हुए दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है।
