आम आदमी के हिमायती होने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के नेता दूध से नहाते दिखे! चौंकिए, नहीं। यह बिल्कुल सच है!
दावा आम आदमी का नेता होने का और नहाते दिखे दूध से!
- दिल्ली
- |
- 23 Mar, 2022
क्या एमसीडी चुनाव के मद्देनज़र नेताओं का स्टंट शुरू हो गया है? आप के पार्षद नाले की सफाई करने क्यों उतरे और फिर दूध से क्यों नहलाया गया?

दरअसल, एमसीडी का चुनाव होने को है तो नेताओं की गहमागहमी शुरू हो गई है। पूर्वी दिल्ली के आप पार्षद हसीब-अल-हसन ने शास्त्री पार्क में सीवेज के ओवरफ्लो होने वाले नाले को साफ़ करने के लिए उसमें छलांग लगा दी। समझा जाता है कि वह आम आदमी के हिमायती होने का संदेश देना चाहते थे। लेकिन जब वह नाले से निकले तो उनके समर्थकों ने उन्हें दूध से नहलाया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में उन्हें दूध से नहाते हुए देखा जा सकता है।