loader

गिरफ्तारी के बाद बोलीं आतिशी- 'केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे'

ईडी द्वारा गिरफ़्तार किए जाने के बाद भी अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली सरकार को चलाएंगे। आम आदमी पार्टी ने इसकी घोषणा की है। इसने कहा है कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

केजरीवाल की गिरफ़्तारी की ख़बरों के बाद आप नेता आतिशी ने एएनआई से कहा, 'हमें ख़बर मिली है कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है... हमने हमेशा कहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। वह दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। हमने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है। हमारे वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंच रहे हैं। हम आज रात सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे।' आप ने ट्वीट कर कहा है, 'अरविंद केजरीवाल से मोदी डरते हैं'।

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि केजरीवाल मोदी सरकार से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'भगत सिंह ने देश को आज़ाद करवाने के लिए हंसते-हंसते फाँसी क़ुबूल की। अरविंद केजरीवाल ने भी तानाशाह मोदी से देश को मुक्ति दिलाने के लिए सिर पर कफ़न बांधा है। देशभक्त केजरीवाल डरेगा नहीं।'

पार्टी ने एक के बाद एक ट्वीट में कहा है, 'तानाशाह मोदी की अघोषित इमरजेंसी! दिल्ली पुलिस ने आप विधायक जरनैल सिंह, ऋतुराज झा, जय भगवान, अब्दुल रहमान को गिरफ़्तार किया। हम इन गिरफ़्तारियों से नहीं डरेंगे, हम आख़िरी साँस तक लड़ेंगे।'

ताज़ा ख़बरें

इससे पहले केजरीवाल के घर ईडी के पहुँचने पर गिरफ़्तारी की आशंका जताई गई। आज ही दिन में हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल के घर ईडी के पहुँचने पर सौरभ भारद्वाज ने कहा था, 'सीएम हाउस में किसी के पास फोन तक पहुँच नहीं है। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि सर्च ऑपरेशन है, लेकिन लग रहा है कि गिरफ़्तार करने की तैयारी है। केंद्र सरकार केजरीवाल को गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन उनकी सोच को गिरफ्तार नहीं कर पाओगे।'

केजरीवाल की गिरफ़्तारी की विपक्षी दलों ने भी आलोचना की है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उनकी गिरफ़्तारी से पहले कहा, 'चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को।'

उन्होंने आगे कहा, 'अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए - यही लोकतंत्र होता है। मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मक़सद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमज़ोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़िलाफ़ है।' 

दिल्ली से और ख़बरें
उन्होंने कहा, 'देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिये गये हैं, तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ईडी, सीबीआई, आईटी का दिन रात दबाव है, एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिये गये हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है। ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है।'
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें