दिल्ली में किसानों के आंदोलन के कारण सियासी माहौल बेहद गर्म है। किसानों के मंगलवार को भारत बंद के आह्वान के बीच दिल्ली पुलिस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर घमासान हुआ। किसान आंदोलन को तमाम विपक्षी सियासी जमातों के साथ ही दिल्ली में हुक़ूमत चला रही आम आदमी पार्टी का भी समर्थन हासिल है। लेकिन आम आदमी पार्टी के गंभीर आरोपों के कारण सर्दी में भी दिल्ली का राजनीतिक पारा चढ़ गया।