क्या अरविंद केजरीवाल को चुनाव जीतने से रोकने के लिए बीजेपी कोई भी हथकंडा अपनाएगी? कम से कम आम आदमी पार्टी ने तो बीजेपी पर ऐसा ही आरोप लगाया है। इसने कहा है कि नई दिल्ली विधानसभा में वोट खरीदने के लिए बीजेपी पैसे बाँट रही है। खुद अरविंद केजरीवाल ने भी आरोप लगाया कि बीजेपी मतदाताओं को 1100 रुपये बाँट रही है। केजरीवाल ने कहा, 'मैं अभी अपनी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के कई इलाक़ों से आ रहा हूँ। हर जगह लोगों ने बताया कि ये लोग खुलेआम वोट ख़रीद रहे हैं। एक वोट के 1100 दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि लोग इनसे पैसे ले लेंगे लेकिन इन्हें वोट नहीं देंगे।'
इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, 'बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा सरेआम मतदाताओं को पैसे बांटते हुए पकड़े गए! बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर महिलाओं को 1100 रुपये बांटे जा रहे हैं। ईडी-सीबीआई और दिल्ली पुलिस को इनके आवास पर छापा मारना चाहिए, वहां करोड़ों रुपये रखे हुए हैं। बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए और अब इस मामले में चुनाव आयोग को भी जवाब देना चाहिए।'
नईं दिल्ली विधानसभा में वोट खरीदने के लिए पैसे बांट रही है भाजपा | CM @AtishiAAP की Important Press Conference | LIVE https://t.co/tZdQceUiYK
— AAP (@AamAadmiParty) December 25, 2024
आप ने इस मामले में चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा, 'चुनाव आयोग की नाक के नीचे अरविंद केजरीवाल जी के क्षेत्र में खुलेआम हज़ार हज़ार रुपये बाँटे जा रहे हैं। जो वहाँ से संभावित प्रत्याशी हैं प्रवेश वर्मा जी वो पैसे बाँट रहे हैं। करोड़ों रुपये अभी भी उसके घर में है। ईडी-सीबीआई क्या कर रही है? क्यों नहीं छापे मारती?'
संजय सिंह कहा, 'क्यों सोया हुआ है चुनाव आयोग? बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के घर पर खुलेआम लोगों को पैसे बाँटे जा रहे हैं। मतदाताओं को ऐसे खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग कुछ नहीं कर रहा है। प्रवेश वर्मा के घर पर छापा मारा जाये और उनके घर को सीज करके सारा पैसा ज़ब्त किया जाये।'
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा,
“
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर महिलाओं को 1,100 बांटे जा रहे हैं। हम इस मामले की दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे।
आतिशी, मुख्यमंत्री, दिल्ली
आप द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद प्रवेश वर्मा ने सफाई दी है। मीडियाकर्मियों से उन्होंने कहा कि इस बारे में मैंने अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस और संजय सिंह का बयान देखा। उन्होंने कहा, 'मेरे पिता ने 25 साल राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था नाम की संस्था बनाई थी। मेरी संस्था पुरानी है। मुझे आज बहुत अच्छा लग रहा है कि आतिशी जी और केजरीवाल जी हमारे काम की तारीफ़ कर रहे हैं। पिछले 11 दिनों में जो यहां की महिलाओं का दुख देखा, वो केजरीवाल को आज तक नहीं दिखा।' उन्होंने आगे कहा कि जो भी महिला और बहन मेरे घर पर आएंगी, वे निराश होकर नहीं लौटेंगी।
प्रवेश वर्मा की इस प्रतिक्रिया पर आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि 'ये संस्था का अभियान खाली चुनाव के समय में चल रहा है? क्या इससे पहले आपने इस संस्था का अभियान देखा? कभी सुना आपने?'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'ये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना। ये आप ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट ख़रीद रहे हो? आपके पिताजी को आज शर्म आ रही होगी आप जैसे देशद्रोही बेटे पर।'
अपनी राय बतायें