क्या अरविंद केजरीवाल को चुनाव जीतने से रोकने के लिए बीजेपी कोई भी हथकंडा अपनाएगी? कम से कम आम आदमी पार्टी ने तो बीजेपी पर ऐसा ही आरोप लगाया है। इसने कहा है कि नई दिल्ली विधानसभा में वोट खरीदने के लिए बीजेपी पैसे बाँट रही है। खुद अरविंद केजरीवाल ने भी आरोप लगाया कि बीजेपी मतदाताओं को 1100 रुपये बाँट रही है। केजरीवाल ने कहा, 'मैं अभी अपनी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के कई इलाक़ों से आ रहा हूँ। हर जगह लोगों ने बताया कि ये लोग खुलेआम वोट ख़रीद रहे हैं। एक वोट के 1100 दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि लोग इनसे पैसे ले लेंगे लेकिन इन्हें वोट नहीं देंगे।'
केजरीवाल को हराने को वोट खरीदने के लिए पैसे बांट रही बीजेपी?
- दिल्ली
- |
- |
- 25 Dec, 2024
दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी पर पैसे बाँटने के आरोप क्यों लग रहे हैं? जानिए, वीडियों में महिलाएँ किनसे 1100-1100 रुपये मिलने की बात कह रही हैं।

इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, 'बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा सरेआम मतदाताओं को पैसे बांटते हुए पकड़े गए! बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर महिलाओं को 1100 रुपये बांटे जा रहे हैं। ईडी-सीबीआई और दिल्ली पुलिस को इनके आवास पर छापा मारना चाहिए, वहां करोड़ों रुपये रखे हुए हैं। बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए और अब इस मामले में चुनाव आयोग को भी जवाब देना चाहिए।'