क्या अरविंद केजरीवाल को चुनाव जीतने से रोकने के लिए बीजेपी कोई भी हथकंडा अपनाएगी? कम से कम आम आदमी पार्टी ने तो बीजेपी पर ऐसा ही आरोप लगाया है। इसने कहा है कि नई दिल्ली विधानसभा में वोट खरीदने के लिए बीजेपी पैसे बाँट रही है। खुद अरविंद केजरीवाल ने भी आरोप लगाया कि बीजेपी मतदाताओं को 1100 रुपये बाँट रही है। केजरीवाल ने कहा, 'मैं अभी अपनी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के कई इलाक़ों से आ रहा हूँ। हर जगह लोगों ने बताया कि ये लोग खुलेआम वोट ख़रीद रहे हैं। एक वोट के 1100 दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि लोग इनसे पैसे ले लेंगे लेकिन इन्हें वोट नहीं देंगे।'