आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में मेयर के पद के लिए शैली ओबेरॉय को उम्मीदवार बनाया है जबकि डिप्टी मेयर के पद पर आले मोहम्मद इकबाल को मैदान में उतारा गया है। शैली ओबेरॉय वार्ड 86 पटेल नगर विधानसभा से निगम पार्षद चुनी गई हैं जबकि आले मोहम्मद इकबाल ने वार्ड संख्या 76 मटिया महल विधानसभा से पार्षद का चुनाव जीता था।