आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में मेयर के पद के लिए शैली ओबेरॉय को उम्मीदवार बनाया है जबकि डिप्टी मेयर के पद पर आले मोहम्मद इकबाल को मैदान में उतारा गया है। शैली ओबेरॉय वार्ड 86 पटेल नगर विधानसभा से निगम पार्षद चुनी गई हैं जबकि आले मोहम्मद इकबाल ने वार्ड संख्या 76 मटिया महल विधानसभा से पार्षद का चुनाव जीता था।
एमसीडी: आप ने शैली ओबेरॉय को बनाया मेयर का उम्मीदवार
- दिल्ली
- |
- 23 Dec, 2022
डिप्टी मेयर के पद पर आले मोहम्मद इकबाल को मैदान में उतारा गया है। शैली ओबेरॉय वार्ड 86 पटेल नगर विधानसभा से निगम पार्षद चुनी गई हैं जबकि आले मोहम्मद इकबाल ने वार्ड संख्या 76 मटिया महल विधानसभा से पार्षद का चुनाव जीता था।

एमसीडी के मेयर के लिए चुनाव 6 जनवरी को होगा। मेयर और डिप्टी मेयर के अलावा एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटियों के लिए भी चुनाव किया जाएगा। स्टैंडिंग कमेटियों के लिए पार्टी ने अमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में इन सभी नामों पर चर्चा के बाद मंजूरी दी गई।