पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने आरोप लगाया है कि उनके पिता ने लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 करोड़ रुपये दिए हैं। लेकिन 'आप' के उम्मीदवार ने इन सभी आरोपों को ग़लत बताया है।
उदय ने कहा, ‘यह बात मेरे पिता ने ख़ुद मुझे बताई थी। एक नागरिक होने के नाते यह मेरा कर्तव्य है कि सच्चाई दुनिया के सामने आए। मेरे पिता ने तीन महीने पहले ही राजनीति ज्वॉइन की थी।’ उदय ने कहा, ‘मेरे पिता कभी भी आम आदमी पार्टी के सदस्य नहीं रहे और ना ही अन्ना हजारे आंदोलन में उन्होंने हिस्सा लिया था। जनवरी में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।’
आप उम्मीदवार बलबीर जाखड़ ने बेटे के आरोपों को बताया ग़लत
- दिल्ली
- |
- |
- 11 May, 2019
बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने आरोप लगाया है कि लोकसभा टिकट के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 करोड़ रुपये दिए हैं।
