दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाक़े में 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 14 अप्रैल को जहांगीरपुरी के एच 3 ब्लॉक की 3 लेन में रहने वाले लोगों के सैंपल लिए गए थे और स्क्रीनिंग की गई थी। इनमें से 46 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की ख़बर आते ही खलबली मच गई है। इन तीनों ही लेन को पहले ही सील कर दिया गया था।