जब शनिवार से जी20 शिखर सम्मेलन हो रहा होगा तो दिल्ली कुछ महीने पहले जैसी लुक से काफ़ी बदली-बदली सी दिखेगी! चमक-दमक होगी। बिल्कुल किसी अंतरराष्ट्रीय शहर की तरह आकर्षक भी! 4100 करोड़ रुपये से ज़्यादा ख़र्च जो हुए हैं।