जब शनिवार से जी20 शिखर सम्मेलन हो रहा होगा तो दिल्ली कुछ महीने पहले जैसी लुक से काफ़ी बदली-बदली सी दिखेगी! चमक-दमक होगी। बिल्कुल किसी अंतरराष्ट्रीय शहर की तरह आकर्षक भी! 4100 करोड़ रुपये से ज़्यादा ख़र्च जो हुए हैं।
दो दिन का जी20 शिखर सम्मेलन, दिल्ली पर 4100 करोड़ रुपये ख़र्च!
- दिल्ली
- |
- 7 Sep, 2023
जी20 के शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली को अच्छे ढंग से सजाया सँवारा गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसके लिए दिल्ली पर कितना ख़र्च किया गया है और किसने यह ख़र्च किया?

सड़क पूरी तरह सुडौल। कहीं गड्ढों का नामोनिशान तक नहीं होगा! फुटपाथ बिल्कुल अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप। न तो उस पर अतिक्रमण होगा और न ही गंदगी होगी। रोड किनारे लगे साइन बोर्ड दुरुस्त और बिल्कुल सही जगहों पर होंगे। सड़क की रोशनी भी पूरी तरह दुरुस्त। यातायात पुलिस भी अपनी जगह पर चुस्त-दुरुस्त और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद सख़्त। यह सब इसलिए हो पाया है क्योंकि शनिवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय आयोजन से संबंधित खर्चों के सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, जी20 शिखर सम्मेलन के लिए राजधानी को सजाने पर 4,100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए।