दिल्ली के कापसहेड़ा इलाक़े की एक ही बिल्डिंग में रहने वाले 41 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जिस गली में यह बिल्डिंग है, वहां से 18 अप्रैल को कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया था।
दिल्ली: एक ही बिल्डिंग के 41 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
- दिल्ली
- |
- |
- 2 May, 2020
दिल्ली के कापसहेड़ा इलाक़े की एक ही बिल्डिंग में रहने वाले 41 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक़, एक अधिकारी ने कहा, ‘इस बिल्डिंग में बड़ी संख्या में रह रहे लोगों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 19 अप्रैल को ही इसे सील कर दिया था। इसके बाद बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों के सैंपल लिए गए थे और इन्हें जांच के लिए नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ बॉयोलॉजिकल्स में भेजा गया था।’ इनकी रिपोर्ट शनिवार को ही आई है।