कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 4 और नए मामले दिल्ली में मिले हैं। इस तरह अब तक राजधानी में इस संक्रमण के 6 मामले मिल चुके हैं। इन सभी 6 लोगों में हल्के लक्षण देखने को मिले हैं और इनमें से एक शख़्स ठीक भी हो चुका है और उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
दिल्ली में मिले ओमिक्रॉन के 4 नए मामले
- दिल्ली
- |
- 14 Dec, 2021
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया भर के साथ ही भारत में भी डर का माहौल है। दिल्ली में इसके मामले बढ़ रहे हैं।

दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में इन दिनों कोरोना के 35 और 3 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं।
कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान के बाद यह वैरिएंट आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ तक पहुंच गया है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच मास्क का इस्तेमाल कम किए जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया है। नीति आयोग कह चुका है कि मास्क के घटते इस्तेमाल के कारण भारत ख़तरनाक क्षेत्र बन गया है।