दिल्ली के निज़ामुद्दीन क्षेत्र में क़रीब 200 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे हैं। अधिकारी उन्हें हॉस्पिटल ले गए हैं और उनकी जाँच की जा रही है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरे में ले लिया है। ड्रोन से इसकी निगरानी की जा रही है कि कहीं कोई नियमों का उल्लंघन न कर दे। इस मामले के आने के बाद क्षेत्र में क़रीब 2000 लोगों को क्वरेंटाइन किया गया है। अब इस क्षेत्र में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ने का ख़तरा मंडरा रहा है।