वेब सीरीज़- क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स
गंभीर मुद्दे पर संदेश देती है सीरीज़ 'क्रिमिनल जस्टिस 2'
- सिनेमा
- |
- |
- 28 Dec, 2020

ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म हॉटस्टार ने दर्शकों की नब्ज़ काफ़ी पहले ही पकड़ ली थी। साल 2018 में वेब सीरीज़ क्रिमिनल जस्टिस का पहला सीज़न रिलीज़ हुआ था और अब इसका दूसरा सीज़न 'क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स' आ चुका है।
डायरेक्टर- रोहन सिप्पी, अर्जुन मुखर्जी
स्टार कास्ट- पंकज त्रिपाठी, अनुप्रिया गोयनका, कीर्ति कुल्हारी, जीशू सेनगुप्ता, दीप्ती नवल, मीता वशिष्ठ, आशीष विद्यार्थी, शिल्पा शुक्ला
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- डिज्नी प्लस हॉस्टार
रेटिंग- 3.5/5
ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म हॉटस्टार ने दर्शकों की नब्ज़ काफ़ी पहले ही पकड़ ली थी और उसी हिसाब से एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर सीरीज़ इसपर लगातार रिलीज़ हो रही है। साल 2018 में वेब सीरीज़ क्रिमिनल जस्टिस का पहला सीज़न रिलीज़ हुआ था और अब इसका दूसरा सीज़न 'क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स' आ चुका है। वेब सीरीज़ के निर्देशन की ज़िम्मेदारी इस बार रोहन सिप्पी और अर्जुन मुखर्जी ने उठाई है और लीड रोल में पंकज त्रिपाठी, कीर्ति कुल्हारी, अनुप्रिया गोयनका, दीप्ती नवल, मीता वशिष्ठ के अलावा और भी स्टार्स हैं। सीरीज़ के दूसरे सीज़न में एक महिला की कहानी है, जिसने अपने पति की हत्या कर दी है। इस मर्डर मिस्ट्री की कहानी के साथ ही सीरीज़ पति-पत्नी के रिश्ते को लेकर एक संदेश देती है, जिसपर लोग आज भी बात करना पसंद नहीं करते हैं।