loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
51
एनडीए
29
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
221
एमवीए
55
अन्य
12

चुनाव में दिग्गज

कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय

पीछे

गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर

पीछे

‘कश्मीर फाइल्स’ एक बेहद संवेदनशील विषय पर एक प्रोपेगैंडा फिल्म है!

विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों पर अपनी फिल्म कश्मीर फाइल्स में मीडिया को आतंकवादियों की रखैल, आस्तीन का साँप बताया है। पता नहीं हमारे राष्ट्रवादी चैनल इसे मान-अपमान की किस श्रेणी में लेंगे। हाँ, फिल्म में एक संवाद के माध्यम से यह स्वीकार भी किया गया है कि यह नैरेटिव्स का वॉर है।

विवेक अग्निहोत्री ने कहानी कहने का जो अंदाज, जो नैरेटिव चुना है वह कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार, हिंसा के बहाने मुसलमानों के साथ साथ समूची उदारवादी सोच को देश के दुश्मन, गुनाहगार की तरह दिखाता है। जिसका असर फिल्म के दर्शकों की गालीगलौज वाली प्रतिक्रियाओं में दिखता भी है। फ़िल्मकार को अपने नज़रिये से कहानी कहने की आज़ादी है लेकिन जिस तरह से उसे कहा गया है, ऐसा नहीं लगता है कि बात एक पीड़ित समुदाय को न्याय दिलाने की हो रही है, बल्कि ज़ोर दूसरे समुदाय को अपराधी क़रार देने पर है। कश्मीरी पंडितों को न्याय न मिल पाने में समूची व्यवस्था की नाकामी को लेकर मौजूदा सरकार पर कोई सवाल नहीं है। ऐसे में विवेक अग्निहोत्री की नीयत और मक़सद पर सवाल उठता है। बक़ौल मुक्तिबोध   - पार्टनर तुम्हारी पॉलिटिक्स क्या है?

सिनेमा से और ख़बरें

फिल्म का तकनीकी पक्ष अच्छा है। लेकिन आतंकवादी हिंसा का चित्रण डरावना से ज़्यादा वीभत्स है। जुगुप्सा पैदा करता है। तीन घंटे की फिल्म में या तो तड़ातड़ चलती गोलियाँ हैं, हिंसा है या अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और अपराध बोध, ग्लानि से पीड़ित चार बुजुर्ग हो चुके पात्रों के माध्यम से राजनीति, सरकार, मीडिया, प्रशासन, सेकुलरिज़्म के ख़िलाफ़ बोझिल भाषणबाज़ी। अभिनय के मामले में सबसे अच्छा काम दर्शन कुमार का लगा जो केंद्रीय चरित्र पुष्कर नाथ (अनुपम खेर) के पोते कृष्णा के किरदार में हैं। छात्रसंघ चुनाव लड़ने वाला पूरा प्रसंग जेएनयू के कन्हैया कुमार प्रकरण की याद दिलाता है। 

फ़ैज़ की नज़्म ‘बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे’ गा रहे कृष्णा को उसकी प्रोफ़ेसर मेनन (पल्लवी जोशी) बरगलाती है। प्रोफ़ेसर कहती है कि एक हीरो है तो एक विलेन भी तो होना चाहिए। फ़्लैशबैक में विलेन ही विलेन हैं। दिलचस्प है कि छात्रसंघ चुनाव में कश्मीरी मुसलिम वोटर बहुतायत में बताये गये हैं। 

प्रोफ़ेसर का किरदार वामपंथी रुझान वाली सोच को नकारात्मक दिखाता है। आजकल की टीवी वाली बहसों की भाषा में अर्बन नक्सल टाइप। विवेक अग्निहोत्री अर्बन नक्सल्स शीर्षक से किताब भी लिख चुके हैं।

पल्लवी जोशी, अनुपम खेर के अलावा पत्रकार की छोटी सी भूमिका में अतुल श्रीवास्तव का काम भी अच्छा है। सबसे ख़राब अभिनय ब्यूरोक्रेट बने मिथुन चक्रवर्ती का लगा। मुख्यमंत्री के बारे में टिप्पणी है कि उन्हें तो गोल्फ खेलने और हीरोइनों से फ़ुर्सत नहीं है। निशाना फ़ारूख अब्दुल्ला पर है। अनुपम खेर एक दृश्य में नारा लगाते हैं आर्टिकल 370 हटाओ, कश्मीरी पंडितों को वापस लाओ। 

370 तो हट चुकी है लेकिन कश्मीरी पंडित वापस नहीं लौट पाये हैं। फिल्म यह सवाल नहीं उठाती कि ऐसा क्यूँ है।

vivek agnihotri kashmir files film review - Satya Hindi

कुल मिलाकर, एक बेहद संवेदनशील विषय पर एक प्रोपेगैंडा फिल्म है कश्मीर फाइल्स। विवेक अग्निहोत्री इससे पहले ताशकंद फाइल्स बना चुके हैं। मोदी युग में प्रधानता पाने वाले फ़िल्मकारों में उनका भी नाम है। प्रधानमंत्री के साथ उनकी फोटो जताती है कि वे सरकार के नज़दीकियों में हैं। उनकी फिल्म के प्रमोशन के लिए मंत्रियों से लेकर सरकार समर्थकों की तमाम टोलियों की तरफ से तरह तरह के आह्वान किये जा रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) में सिनेमा के प्रतिनिधि हैं। कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म से अंदाज़ा लगा सकते हैं वह किस तरह के सिनेमा का प्रतिनिधित्व करते हैं। 

ताज़ा ख़बरें

सिनेमा सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं है। जनता से संवाद का सीधा और बहुत ताक़तवर माध्यम है। इसलिए फिल्में बनाने वालों की भूमिका समाज में बहुत अहम होती है, काफी ज़िम्मेदारी की। अच्छा सिनेमा अच्छा संवेदनशील इंसान बनने में और अच्छा नागरिक बनने में मददगार हो सकता है। 

फिल्म में पत्रकार बना अभिनेता कहता है- सच जब तक जूते पहन रहा होता है, झूठ पूरी दुनिया का चक्कर लगा चुका होता है। बड़े विडंबनापूर्ण अर्थ में यह संवाद इस फिल्म के अंदाज़े बयां और उससे पैदा होने वाले असर को भी संक्षेप में समेट देता है। लेकिन ‘हिंदू अब जाग गया है‘ की चिंघाड़ के आगे किसी सच की ज़रूरत और जगह ही कहाँ बची है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
अमिताभ
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

सिनेमा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें