विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों पर अपनी फिल्म कश्मीर फाइल्स में मीडिया को आतंकवादियों की रखैल, आस्तीन का साँप बताया है। पता नहीं हमारे राष्ट्रवादी चैनल इसे मान-अपमान की किस श्रेणी में लेंगे। हाँ, फिल्म में एक संवाद के माध्यम से यह स्वीकार भी किया गया है कि यह नैरेटिव्स का वॉर है।