पहले सिर्फ़ फ़िल्में ही होती थीं जो लोगों के दिलो-दिमाग में छा जाती थीं लेकिन अब समय के बदलाव के साथ ही सिनेमा जगत में भी बड़ा परिवर्तन आया है। इस बदलाव में अब दर्शकों के लिए फ़िल्मों से आगे बढ़कर अब सीरीज़ बनाई जाने लगी हैं। फ़िल्में तो हिट और फ्लॉप होती ही थीं अब आए दिन आ रही सीरीज़ भी लोग देखना पसंद करने लगे हैं और इसमें भी पसंद और नापसंद खोजने लगे हैं।